फैक्ट चेक: जानिए क्या है अफगानिस्तान की जीत के बाद बंदूक लहराते लड़ाकों के वीडियो का सच

जानिए क्या है अफगानिस्तान की जीत के बाद बंदूक लहराते लड़ाकों के वीडियो का सच
  • सोशल मीडिया पर बंदूक चलाते लोगों का वीडियो वायरल
  • आफगिस्तान की जीत का जश्न मनाने का किया जा रहा दावा
  • पड़ताल में फर्जी पाया गया वीडियो

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अफगानिस्तान की टीम ने अमेरीका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्डकप के सुपर-8 मुकाबले में बांग्लादेश को मात दे दी। इसी के साथ टीम ने पहली बार वर्ल्डकप के सेमी में जगह बनाई। वहीं, अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्डकप से बाहर हो गई।

इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ तालिबानी लड़ाके हाथ में बंदूक लिए नाचते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो अफगानिस्तान का है, जहां लोगों ने अपनी टीम की जीत का जश्न कुछ इस तरह मनाया था।

एक यूजर ने लिखा, अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 9 रन से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। पूरे अफगानिस्तान में जश्न का माहौल। इस तरह के कमेंट्स अन्य कई लोगों ने किए।

पड़ताल - वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसके बारे में जानकारी एकत्रित की। इसके तहत सबसे पहले वीडियो के की फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें यह वीडियो अब्दुर रहमान मरवत नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला।

वीडियो को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मरवत जिले का है। जहां एक शादी फंक्शन में कुछ लोग हथियार लेकर नाचते हुए नजर आए थे। इसके साथ ही एक और बात ध्यान देने वाली है कि ये वीडियो चैनल पर 26 मार्च 2021 को अपलोड हुआ था।

इस तरह हमने अपनी पड़ताल में पाया कि जिस दावे के साथ अभी ये वीडियो वायरल किया जा रहा है वो अभी का नहीं बल्कि पुराना है। वीडियो अफगानिस्तान का नहीं पाकिस्तान का है, जहां शादी व्याह के मौके पर लोग नाच रहे हैं।

Created On :   25 Jun 2024 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story